WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI नियम: चेक पर दो लाइन क्यों होती हैं और इसका क्या मतलब है? यदि आप नहीं जानते हैं, तो आपको इसके परिणामों से निपटना होगा।

इंटरनेट डेस्क। : आपने कई बार बैंक में चेक का इस्तेमाल किया होगा और आपने कई बार दूसरों को चेक मुहैया कराया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेक के ऊपर कोने में दो रेखाएं क्यों खींची जाती हैं? अगर नहीं तो मैं आज आपको इसके बारे में जान लेना चाहिये। 

यदि आप किसी को चेक दे रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि नाम, राशि और अन्य सभी डेटा पहले सही हैं। साथ ही किसी भी तरह से ओवर राइटिंग से बचें। ऐसा होने पर आपका चेक कैंसिल भी हो सकता है।

जानते है क्यों खींची जाती है लाइन:

अब करते है मुद्दे की बात तो आपने देखा होगा की कई बार आपों चेक मिलता है तो उस पर दो लाइन खींची होती है। लाइन के साथ आपको वहां अकाउंट पेई भी लिखना जरुरी होता है। इसका सीध मतलब होता है कि चेक पर लिखा हुआ अमाउंट सीधे ग्राहक के अकाउंट में जाए। आप चेक पर लाइन नहीं खींचते है और अकाउंट पेई नहीं लिखते है तो आप इसे कैश भी करवा सकते है। लेकिन लाइन का और अकाउंट पेई का मतलब है की ये अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ही आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now