नमस्कार साथियों?
आज शाम 5:00 बजे , चौमूँ बस स्टैंड पर आयोजित होने वाली "जन आक्रोश सभा" में आप सभी नागरिक बंधुओं एवं कार्यकर्ता साथी सादर आमंत्रित हैं।
कांग्रेस सरकार के पिछले साढे 4 साल कुशासन,तुष्टीकरण,भ्रष्टाचार,पेपर लीक,अप्रत्याशित बिजली की दरों में बढ़ोतरी,किसानों की जमीन नीलामी एवं आत्महत्या , वादाखिलाफी, बहुसंख्यक समाज के धार्मिक स्थलों एवं लोगों पर हमले, महिलाओं पर बढ़ते अपराध ,दलितों पर बढते अत्याचार और जंगलराज के नाम रहे।
हमारा आक्रोश कांग्रेस सरकार की इन विफलताओं के विरोध में है।
आज राजस्थान का माहौल ऐसा हो चुका है कि हर व्यक्ति डर और भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है राजस्थान सरकार ने अपने साढे 4 साल में केवल सरकार बचाने और अपने दल के विधायकों को खुश करने मैं व्यतीत कर दिए एक भी कार्य जनहित में या राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए नहीं किया ।
उठो साथियों इन अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करो और आज सभी अपने साथियों के साथ चौमूँ बस स्टैंड पर शाम 5:00 बजे होने वाली जन आक्रोश सभा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाइए।
"बहुत हो चुका अत्याचार,
नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार
उखाड़ फेकेंगे ऐसी सरकार
जिसने दिए हमें इतने घाव"
निवेदक ::- रामलाल शर्मा
( विधायक चौमूँ )