WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Group D Exam City 2025 जारी - कैसे चेक करें Exam City & Date

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप D परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट की जानकारी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने ग्रुप D (CEN 08/2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपनी परीक्षा सिटी व तिथि चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक विभिन्न शिफ्टों में किया जाएगा।

Railway Group D Exam City 2025 — Overview

विवरण जानकारी
Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Level-1 Various Posts (Group D)
Advt No. RRB CEN 08/2024
Total Vacancies 32,438
Salary ₹18,000/- (Level-1)
Job Location All India
Exam Mode CBT (Computer Based Test)
Exam Date 27 November 2025 – 16 January 2026
Total Applications 1,08,22,423
Exam City Release 18 November 2025
Official Website rrbapply.gov.in

महत्वपूर्ण समाचार (Latest News)

RRB ने बताया है कि रेलवे ग्रुप D परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही है इसलिए इसे कई शिफ्टों और चरणों में रखा गया है। परीक्षा शहर की जानकारी 18 नवम्बर 2025 को जारी की गई है। ध्यान दें कि परीक्षा शहर की सूचना सामान्यतः परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध कराई जाती है जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाते हैं।

Exam City & Admit Card — क्या समझें

यदि आपकी स्क्रीन पर अभी Exam City दिखाई नहीं दे रही है तो इसका मतलब यह है कि आपकी परीक्षा बाद के चरण में है — आपकी परीक्षा तिथि के आसपास (आम तौर पर 10 दिन पहले) यह सूचना दिखाई दे जाएगी। एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले RRB पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

How to Check Railway Group D Exam City 2025

नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और तुरंत अपनी परीक्षा सिटी व डेट चेक कर लें:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: rrbapply.gov.in
  2. CEN 08/2024 (Group D) के सेक्शन को खोलें।
  3. "RRB Group D City Intimation Slip 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना Registration Number, Date of Birth और Captcha भरकर लॉगिन करें।
  5. Login करने पर आपकी Exam City और Exam Date स्क्रीन पर दिखाई देगी — इसे डाउनलोड/प्रिंट कर लें।

Railway Group D Exam City 2025 Important Links

Railway Group D Exam City 2025 Check from here
Railway Group D Exam Date 2025 27 November to 16 January 2026
Official Website indianrailways.gov.in
Join Telegram  Click Here
Check All News Updates govindgarh.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Note: This information is sourced from public government resources. Please verify all details directly from official government portals for accuracy before making any decisions.