WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जयपुर जंक्शन से छह ट्रेनों की आवाजाही नहीं

जयपुर. जयपुर जंक्शन पर तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने अब तीन जोड़ी ट्रेनों के जंक्शन की बजाय अन्य स्टेशनों से संचालन की अवधि में विस्तार कर दिया है।

ट्रेन सेवाओं के में परिवर्तन का अनुसरण

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेन सेवाओं में परिवर्तन किए जा रहे हैं:

1. जयपुर-पुणे ट्रेन (16 व 19 सितम्बर)

जयपुर-पुणे ट्रेन 16 व 19 सितम्बर को दुर्गापुरा स्टेशन से संचालित होगी।

2. पुणे-जयपुर ट्रेन (17 व 20 सितम्बर)

पुणे-जयपुर ट्रेन 17 व 20 सितम्बर को दुर्गापुरा स्टेशन से संचालित होगी।

3. जयपुर-मथुरा-जयपुर ट्रेन (20 सितम्बर)

जयपुर-मथुरा-जयपुर ट्रेन 20 सितम्बर तक खातीपुरा से संचालित होगी।

4. जयपुर-अजमेर-जयपुर ट्रेन (20 सितम्बर)

जयपुर-अजमेर-जयपुर ट्रेन भी 20 सितम्बर तक खातीपुरा से ही संचालित होगी।

अन्य ट्रेनों के अलावा भी परिवर्तन

इसके अलावा, पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण मदार-कोलकाता ट्रेन 2 अक्टूबर को, सांतरागाछी-अजमेर ट्रेन 29 सितम्बर को व अजमेर-सांतरागाछी ट्रेन 1 अक्टूबर को बदले हुए रूट से संचालित होगी।

वहीं, रेलवे ने पुरी-जोधपुर ट्रेन के आवाजाही के दौरान ब्रजराजनगर स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय किया है। ट्रेन आगामी आदेश तक दो मिनट ठहराव करेगी। इसके अलावा, ओखा-जयपुर ट्रेन के नंबरों में भी बदलाव किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now