गोविंदगढ़: कस्बे में राजकीय रामगोपाल कानूनगो स्टेडियम के समीप सरस डेयरी मेट्रो प्लांट से शनिवार सुबह से निकल रहे गंदे पानी से आमजन का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस पानी से उठने वाली दुर्गंध का असर कस्बे सहित आसपास की आबादी पर पड़ रहा है। लोगों में जी मिचलाने व उल्टी की शिकायत हो रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। जानकारी के अनुसार मेट्रो डेयरी प्लांट में दूध का पाउडर बनाने के लिए उसमें कास्टिक सोडा सहित अन्य केमिकल डालकर प्रोसेस किया जाता है तथा पाउडर बनने के बाद बचे हुए वेस्ट पानी को प्लांट प्रबंधन की ओर से खुले में छुड़वाया जा रहा है। जानकारों की मानें तो दूध में डाला जा रहा कास्टिक सोडा व केमिकल दूध के साथ क्रिया करने से तेज दुर्गंध उठती है, जबकि मेट्रो डेयरी प्लांट संचालकों द्वारा दूध के पाउडर बनाने के बाद निकले वेस्ट पानी को लेकर सही प्रोसेस करके नहीं छोड़ने के कारण स्थिति और अधिक खराब हो रही है। हालात यह हैं कि गोविंदगढ़ कालाडेरा मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक भी नाक पर कपड़ा लगाकर गुजर रहे हैं।