WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोविंदगढ बस स्टैंड पर भरे पानी से ग्रामीणों को कठिनाई

Govindgarh: कस्बे में बरसात के पानी ने स्थानीय निवासियों के साथ ही आसपास के गांवों से कस्बे में आवागमन करने वाले हजारों लोगों की भी पीड़ा बढ़ा दी है। फोरलेन हाइवे निर्माण के साथ ही प्रशासन ने हाइवे सीमा, बस स्टैंड व आसपास का बरसाती पानी निकासी के लिए बड़े नाले बनाने का काम किया था, लेकिन समय पर देखरेख के अभाव में नाले वर्ष भर चोक पड़े रहते हैं, लेकिन अब बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से कोढ़ में खाज का काम हो गया है। तीन दिन पहले टोल प्लाजा की टीम काम करने आई थी, लेकिन खानापूर्ति करके चली गई और बस स्टैंड अभी भी बरसाती पानी से परेशान हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे के आसपास बसी बजरंग कालोनी का पानी फोरलेन बनने से पहले आसानी से निकल जाता था, लेकिन अब नाले बनने के बाद कालोनी में हमेशा पानी भरा रहता है। बरसात के चलते लोगों को घरों से निकलने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसी ही स्थिति मुख्य बस स्टैंड की हो गई है। नाले के चैंबर तक से पानी बाहर बह रहा है। बस स्टैंड सहित अंडरपास के नीचे से लेकर धोबलाई रोड पर भरे पानी ने तालाब का रुप धारण कर लिया है। ऐसे में धोबलाई, खेजरोली, तिगरिया, धानोता, शाहपुरा, सिंगोद, मूंडरू की ओर आवागमन करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। पूर्व प्रधान भगवान सहाय धांसिल, पूर्व सरपंच नंदकिशोर यादव, मूलचंद गोस्वामी आदि ने बताया कि समस्या से प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज हालात विकट हो गए हैं।, ऐसी ही स्थिति पुराने हाइवे के हो गए हैं,नाला तो बना है लेकिन समय पर सफाई का अभाव होने से आसपास के घरों तक में पानी भर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now