जयपुर. प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजों के शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है। हाल ही में कुमावत महापंचायत के बाद रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में माली महासंगम आयोजित हुआ। पारंपरिक परिधानों और गुलाबी झंडें थामे लोगों का जोश देखने लायक रहा।
प्रदेश के तमाम जिलों के अलावा मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में माली-सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य समाज के लोग पहुंचे। महासंगम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मंगल गान गाते हुए महिलाएं नजर आईं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि माली-सैनी समाज सभी समाजों को साथ लेकर चलता है, महात्मा फूले ने भी दलित और पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए काम किया। मंच से वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले को भारत रत्न देने की मांग की।
माली महासंगम के मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा, कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, माली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, अनुभव चंदेल, भूपेंद्र सैनी, भवानीशंकर माली, रोशन सैनी, राजरतन राजोरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।