WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चोरों ने फैक्ट्री को निशाना बनाकर चुराए 14 लाख के कॉपर वायर

गोविन्दगढ पुलिस थाना क्षेत्र के मण्डा रीको औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात कार में सवार होकर आए चोरों ने पुलिस चौकी से सवा सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक फैक्ट्री को निशाना बनाकर लाखों रुपए का कॉपर चोरी कर ले गए। वारदात जानकारी फैक्ट्री के कर्मचारियों को सुबह तब लगी जब वह शौच करने के लिए उठे तो फैक्ट्री का दूसरे दरवाजा खुला मिला और उस पर लगा ताला नदारद मिला। इस पर कर्मचारियों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक व पुलिस को दी। जिस पर गोविन्दगढ पुलिस थाना प्रभारी सुगन सिंह, हस्तेडा पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुंच चोरी की वारदात की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। फैक्ट्री मालिक राकेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार रात चोरों ने उनकी विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग करने वाली प्रियांशी मेटल्स इण्डस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री के पीछे लगा दरवाजे का ताला तोडकर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कॉपर चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी उनको कार्मिकों ने दी। इस पर उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी की वारदात की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। इस संदर्भ में फैक्ट्री मालिक राकेश यादव ने गोविन्दगढ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इधर चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित मीराकल इलेक्ट्रीकल्स फैक्ट्री में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन यहां चौकीदार की जाग होने से चोर मौके से भाग निकले। लेकिन चोरी के प्रयास के फूटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो । गए। दो साल पहले भी चोरों ने फैक्ट्री से लाखों रुपए का लोहा चोरी कर ले गए थे, जिनका पुलिस आज दिन तक सुराग नहीं लगा पाई। 

पुलिस शीघ्र करे वारदात का खुलासा

मण्डारीको एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सौरभ बैराठी ने बताया कि मण्डा रीको स्थित पुलिस चौकी में स्टाफ लगाने की मांग को लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों को लिख चुके लेकिन अभी तक स्टाफ नहीं लगा गया। वहीं एसोसिएशन सचिव हनुमान सहाय यादव, उद्यमी रूडम यादव, शिवेन परसवाल आदि ने बताया कि रात्रि में पुलिस की नियमित गश्त हो तो उद्यमियों को चोरी की वारदातों से राहत मिलेगी।

फैक्ट्री में रखा करीब 13 क्विटल कॉपर की रीले जिसका बाजार भाव करीब 14 से 15 लाख रुपए है को चोरी कर ले गए। कार में सवार होकर आए चोरों की टीम में एक महिला सहित करीब तीन से चार जने सम्मिलित थे। 

राकेश यादव, मालिक प्रियांशी मेटल्स इण्डस्ट्रीज, रीको

मण्डा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now