जयपुर: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र- कच्छ क्षेत्र में तबाही का मंजर छोड़कर शुक्रवार देर रात डीप डिप्रेशन में बदल कर राजस्थान में प्रवेश कर गया। सांचौर में देर रात बारिश और अंधड़ से बिजली के पोल गिर गए। इससे बिजली गुल हो गई। वहीं रात करीब 10.40 pm बजे तूफान बाड़मेर जिले के बखासर पहुंच गया। इससे आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। तूफान के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ बाड़मेर, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में बारिश हुई। जालोर के चितलवाना में सर्वाधिक 3 इंच, पाली के सुमेरपुर व सिरोही के शिवगंज व माउंट आबू में भी एक एक इंच बारिश हुई। राजस्थान में मौसम विभाग ने सभी जिलों में तीन दिन अलर्ट जारी किया है। 19 जून तक तूफान का असर रहेगा। शनिवार से कई जिलों में 8 इंच तक बारिश होने के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। जोधपुर में प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलों में महंगाई राहत कैंप तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए है । उत्तर पश्चिम रेलवे ने 14 ट्रेने और रद्द कर दी है। स्टेट ओपन स्कूल ने दो दिन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।